छठ के लिए डेंजर क्लब की कमेटी का गठन
छठ के लिए डेंजर क्लब की कमेटी का गठन हसपुरा (औरंगाबाद). छठ पूजा की तैयारी को लेकर डेंजर क्लब की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. इसमें हसपुराडीह निवासी मनोज कुमार को अध्यक्ष, हसपुरा बाजार के कनाप रोड निवासी कुंदन कुमार आर्य को सचिव, रवि कुमार को उपाध्यक्ष, मिंटू कुमार को उप-सचिव, […]
छठ के लिए डेंजर क्लब की कमेटी का गठन हसपुरा (औरंगाबाद). छठ पूजा की तैयारी को लेकर डेंजर क्लब की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. इसमें हसपुराडीह निवासी मनोज कुमार को अध्यक्ष, हसपुरा बाजार के कनाप रोड निवासी कुंदन कुमार आर्य को सचिव, रवि कुमार को उपाध्यक्ष, मिंटू कुमार को उप-सचिव, संजय कुमार को कोषाध्यक्ष, ब्रजेश कुमार उर्फ छोटे को उप-कोषाध्यक्ष, विनोद सिंह व चंदन कुशवाहा को पूजा मंत्री समेत डाॅ विपिन कुमार, डाॅ जेके शर्मा, विनीत शर्मा, गुंजन पटेल, बम शर्मा, राजू पटेल, धर्मेंद्र सोनी, रजनीश पटेल, विवेक कुमार, ज्ञानी विश्वकर्मा, शशि पटेल, कवींद्र निराला, संतोष कुमार, मंडल यादव, राहुल कुमार, गणेश कुमार व संतोष कुशवाहा समेत कई लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया गया है. कमेटी के सदस्यों ने छठी मइया की मूर्ति स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल, छठी अहरा घाट तक सफाई व रोशनी की व्यवस्था करने, 17 व 18 नवंबर को रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने पर चर्चा हुई.