profilePicture

शक्षिकों को मिले नये वेतनमान के पैसे

शिक्षकों को मिले नये वेतनमान के पैसे नवीनगर (औरंगाबाद). प्रखंड क्षेत्र में 995 नियोजित शिक्षकों ने नया वेतनमान की राशि मिलने पर खुशी जतायी है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की नवीनगर इकाई के प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर कुमार उर्फ संतोष सिंह एवं प्रभारी शत्रुघ्न कुमार ने संयुक्त रूप से बुधवार को बयान जारी कर कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

शिक्षकों को मिले नये वेतनमान के पैसे नवीनगर (औरंगाबाद). प्रखंड क्षेत्र में 995 नियोजित शिक्षकों ने नया वेतनमान की राशि मिलने पर खुशी जतायी है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की नवीनगर इकाई के प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर कुमार उर्फ संतोष सिंह एवं प्रभारी शत्रुघ्न कुमार ने संयुक्त रूप से बुधवार को बयान जारी कर कहा है कि कैबिनेट द्वारा नियोजित शिक्षकों को दीपावली एवं छठ पूजा के पहले जो नया वेतनमान दिया गया वह संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी, जिलाध्यक्ष व संगठन के तमाम पदाधिकारियों की मेहनत का परिणाम है. संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, साधनसेवी राजेश कुमार सिंह व कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश अग्रवाल को साधुवाद दिया है. शिक्षक नेताओं ने सेवा पुस्तिका में अनियमितता रोकने के लिए प्रधानाध्यापक के जरिये कार्यालय काउंटर पर जमा कराने की व्यवस्था की सराहना की है. भारत भूषण, विनय कुमार सिंह, उपेंद्र सिन्हा, अरविंद सिंह, धनंजय कुमार सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार व सुशील कुमार आदि शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version