जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही है परेशानी, धांधली का आरोप – ( पेज छह की लीड)

जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही है परेशानी, धांधली का आरोप – ( पेज छह की लीड) प्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) सरकार द्वारा बच्चोंकेजन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को उप-रजिस्ट्रार बना दिया गया, लेकिन लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है. पंचायत समिति सदस्य कौशल शर्मा ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही है परेशानी, धांधली का आरोप – ( पेज छह की लीड) प्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) सरकार द्वारा बच्चोंकेजन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को उप-रजिस्ट्रार बना दिया गया, लेकिन लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है. पंचायत समिति सदस्य कौशल शर्मा ने आरोप लगाया है कि सेविकाओं द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के एवज में कथित रूप से नाजायज राशि की मांग की जाती है. सेविकाएं कहती हैं कि उनके पास प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं हैं, जबकि उनके कथित दलालों द्वारा 250-300 रुपये लेकर प्रमाणपत्र बनवा दिया जाता है. यही नहीं, रजिस्ट्रार के गोल मुहर की जगह, सेविकाएं चौड़ा मुहर लगाती हैं. गोल मुहर लगाने के लिए भी कथित रूप से नाजायज राशि की मांग की जाती है. श्री शर्मा ने बताया कि कनाप पंचायत के छक्कुबिगहा निवासी राम प्रसाद साहू की पत्नी का पिछले दिनों निधन हो गया था. उन्होंने काफी मशक्कत के बाद श्री साहू की पत्नी का मृत्युु प्रमाणपत्र बनाया, जिस पर चौड़ा मुहर ही लगा हुआ है. प्रमाणपत्र पर रजिस्ट्रार का गोल मोहर होने के कारण हसपुरा के एक बैंक में उनका काम नहीं हो पा रहा है. श्री शर्मा ने कहा कि प्रखंड के लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का यही हाल है. जिसकी शिकायत डीएम से की जायेगी.क्या कहती है सीडीपीओ इस संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ सरोज चौधरी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को पर्याप्त मात्रा में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिये गये हैं. यदि पैसे लेने से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो जांच के बाद संबंधित सेविका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version