नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन देवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय, हैबसपुर में बुधवार को अखंड ज्योति अस्पताल, दीघा (पटना) द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए आयोजक सुमित कुमार सिंह व सहयोगी कामता प्रसाद ने बताया कि शिविर के दौरान कोइलवा, मनार, धमनी, उछालबिगहा, अहियापुर, झामबिगहा, मोहनबिगहा, […]
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन देवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय, हैबसपुर में बुधवार को अखंड ज्योति अस्पताल, दीघा (पटना) द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए आयोजक सुमित कुमार सिंह व सहयोगी कामता प्रसाद ने बताया कि शिविर के दौरान कोइलवा, मनार, धमनी, उछालबिगहा, अहियापुर, झामबिगहा, मोहनबिगहा, टाल , बीबीपुर, धुसारी सहित कई गांवों को मिला कर 108 नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों को जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ अभिषेक कुमार द्वारा किया गया, जिसमें से 35 लोगों का आंख का ऑपरेशन आगामी 13 नवंबर को अखंड ज्योति अस्पताल में नि:शुल्क किया जायेगा.