सीडीपीओ कार्यालय से गायब मिले पर्यवेक्षिका व कर्मचारी
सीडीपीओ कार्यालय से गायब मिले पर्यवेक्षिका व कर्मचारीदेव प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय की सुध लेने वाला कोई नहींसीडीपीओ हैं चिकित्सा अवकाश परप्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) प्रखंडों मेें स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालयों की हालत यह है कि यदि सीडीपीओ अवकाश पर चल जायें, तो कार्यालय को कोई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी नहीं रहता है. कुछ ऐसा […]
सीडीपीओ कार्यालय से गायब मिले पर्यवेक्षिका व कर्मचारीदेव प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय की सुध लेने वाला कोई नहींसीडीपीओ हैं चिकित्सा अवकाश परप्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) प्रखंडों मेें स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालयों की हालत यह है कि यदि सीडीपीओ अवकाश पर चल जायें, तो कार्यालय को कोई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी नहीं रहता है. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को देव प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में देखने को मिला. इस कार्यालय की सीडीपीओ चिकित्सा अवकाश पर हैं. वहीं, कार्यालय में पदस्थापित पर्यवेक्षिका, लिपिक, डाटा ऑपरेटर के अलावा अन्य कर्मचारी भी गायब थे. कार्यालय तो खुला था, लेकिन सन्नाटा पसरा हुआ था. जब इसकी सूचना जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को हुई, तो उन्होंने देव बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर को कार्यालय की जांच करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कार्यालय की जांच कर अपनी रिपोर्ट डीपीओ राजेश कुमार को सौंप दी. डीपीओ ने बताया कि पांच महिला पर्यवेक्षिकाओं, डाटा ऑपरेटर मोहम्मद रेयाज व लिपिक राजेंद्र प्रसाद सिंह कार्यालय से गायब मिले. इन लोगों के एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं आने मिलने पर, आगे की कार्रवाई की जायेगी.