995 शक्षिकों को मिला नया वेतन

995 शिक्षकों को मिला नया वेतन नवीनगर(औरंगाबाद). बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को वेतनमान का भुगतान बैंक के माध्यम से किये जाने पर यह बैठक आयोजित की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:33 PM

995 शिक्षकों को मिला नया वेतन नवीनगर(औरंगाबाद). बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को वेतनमान का भुगतान बैंक के माध्यम से किये जाने पर यह बैठक आयोजित की गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवीनगर एवं संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह तथा जिला सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह को संघ की ओर से सभी शिक्षकों ने धन्यवाद दिया है. अध्यक्ष ने कहा कि जिलाध्यक्ष एवं सचिव के कुशल नेतृत्व के कारण बिना सेवा पुस्तिका के ही तीन माह का वेतन भुगतान का आदेश जारी किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इसका पालन करते हुए जिले में सबसे पहले नवीनगर प्रखंड में शिक्षकों का वेतन भुगतान कराया. कुल 995 शिक्षकों के खाते में नये वेतनमान का पैसा भेजा गया. साथ ही यह भी कहा कि सभी शिक्षक अपने प्रधानाध्यापक के माध्यम से निर्धारित तिथि को सेवा पुस्तिका जमा करवाये तथा बिचौलिये से परहेज करे. बैठक के दौरान वीरेंद्र कुमार ,अनवर हुसैन, अनुविकास कश्यप, जितेंद्र राम, मंजु कुमारी, दिलीप कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version