जख्मी बीएसएफ जवान की मौत

जख्मी बीएसएफ जवान की मौत अंबा(औरंगाबाद). सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बीएसएफ जवान ओमप्रकाश कुमार की मंगलवार को इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. वह सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद से घर जा रहे थे. इसी दौरान अंबा-नवीनगर पथ के कुटुंबा बिचला मोड़ के समीप उनकी मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:06 PM

जख्मी बीएसएफ जवान की मौत अंबा(औरंगाबाद). सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बीएसएफ जवान ओमप्रकाश कुमार की मंगलवार को इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. वह सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद से घर जा रहे थे. इसी दौरान अंबा-नवीनगर पथ के कुटुंबा बिचला मोड़ के समीप उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. आसपास के लोगों ने उनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल, कुटुंबा में कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जवान को बाहर रेफर कर दिया. जवान को वाराणसी ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. ओमप्रकाश कुमार नवीनगर थाना क्षेत्र के भवानोखाप के रहनेवाले थे. परिजनों के अनुसार वह कोलकता में कार्यरत थे. एक नवंबर को छुट्टी लेकर वे घर आये थे. परिजनों ने घटना से संबंधित आवेदन कुटुंबा थाने में दिया है.

Next Article

Exit mobile version