ब्रांडेड को टक्कर दे रहा आर्टिफिशियल भी

औरंगाबाद (सदर) : फैशन के इस युग में हर कोई एक दूसरे से बेहतर दिखने की कोशिश में है. महिला हो या पुरुष सभी खूबसूरत व अलग हट कर दिखने की होड़ में शामिल हैं. इन दिनों त्योहार को लेकर बाजार लोगों को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता. धनतेरस को होने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:16 AM

औरंगाबाद (सदर) : फैशन के इस युग में हर कोई एक दूसरे से बेहतर दिखने की कोशिश में है. महिला हो या पुरुष सभी खूबसूरत अलग हट कर दिखने की होड़ में शामिल हैं. इन दिनों त्योहार को लेकर बाजार लोगों को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता.

धनतेरस को होने वाली खरीदारी में सबसे ज्यादा किसी चीज की खरीदारी होती है, तो वह है ज्वेलरी.इसी वजह से शहर में ज्वेलरी शॉप को काफी सजाया आकर्षक बनाया जा रहा है. शहर का प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप सूरज ज्वेलर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

शहर के रमेश चौक स्थित कुमार बद्री नारायण मार्केट के सूरज ज्वेलर्स के संचालक राहुल कश्यप बताते हैं कि महिलाओं में ज्वेलरी को लेकर काफी क्रेज है. ब्रांडेड ज्वेलरी के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बाजार भी काफी गरम है. साथ ही जब बात धनतेरस पर खरीदारी की होती है, तो हर वर्ग के लोग उत्साहित हो जाते हैं. खास कर महिलाएं ज्यादा उत्सुक दिखती हैं.

वर्षो से ग्राहकों के बीच अपनी साख को बरकरार रखने में सफल हुए सूरज ज्वेलर्स प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में भी शामिल है. संचालक राहुल कश्यप कहते हैं कि ग्राहकों की विशेष डिमांड को देख कर दुकान में हर प्रकार के ज्वेलरी आइटम उपलब्ध कराये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version