…नहीं तो, चली जाती चुन्नू सिंह की जान

– सुजीत कुमार सिंह – हमले में अपराधियों के पिस्टल से नहीं हो पायी फायरिंग, मौके पर पहुंचे लोग घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से आये थे तीन अपराधी मोबाइल दुकान पर रिचार्ज कराने के बहाने से किया हमला अपने कार्यालय के बाहर ही कुरसी पर बैठे थे चुन्नू सिंह औरंगाबाद : कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:23 AM

– सुजीत कुमार सिंह –

हमले में अपराधियों के पिस्टल से नहीं हो पायी फायरिंग, मौके पर पहुंचे लोग

घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से आये थे तीन अपराधी

मोबाइल दुकान पर रिचार्ज कराने के बहाने से किया हमला

अपने कार्यालय के बाहर ही कुरसी पर बैठे थे चुन्नू सिंह

औरंगाबाद : कहा जाता है कि जिस पर ऊपरवाले मेहरबान होते हैं, तो उसका नीचे वाला नहीं कुछ नहीं बिगाड़ पाता. यह कहावत गुरुवार की ( सुबह अंबा बाजार में उस समय चरितार्थ होते दिखी जब जय मां बस के मालिक कुटुंबा प्रखंड के अंबा ग्राम पंचायत के हल्का नंबर छह के हल्का कर्मचारी कुमार रणविजय बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. चुन्नू सिंह अपने कार्यालय के बाहर कुरसी पर बैठे थे. इसी दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल से तीन अपराधी पहुंचे, एक अपराधी मोटरसाइकिल को स्टार्ट रखा और दो उतर कर उसी जगह पर एक मोबाइल दुकान पर जाकर खड़े हुए. दोनों मोबाइल फोन में रिचार्ज कराने की बात दुकानदार से किये और फिर पिस्टल निकाल कर चुन्नू सिंह के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

अपराधियों द्वारा जो पहली फायर की गयी, वह गोली चुन्नू सिंह के बाजू में लगी. दूसरा अपराधी अपने हाथ में लिये पिस्टल से कई बार गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन फायर नहीं हुई. जैसा कि चुन्नू सिंह ने पुलिस को बताया है. उसने यह भी बताया कि जब मुङो आभास हो गया कि ये लोग मुङो मार डालेंगे, तब मैं भाग कर अपने ऑफिस में छिप गया. गोली की आवाज सुन कर जब काफी लोग गये तब अपराधी भाग निकले.

अस्पताल पहुंचे सांसद

कुमार रणविजय बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू सिंह को गोली मार कर जख्मी किये जाने की जानकारी पाते ही औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने की सलाह दी. श्री सिंह ने पुलिस को भी फोन कर कहा कि दोषी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.

सांसद के अलावा कुटुंबा प्रखंड प्रमुख सुदेश्वर राम, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह, कुटुंबा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह, बस मालिक राम सकल सिंह, लल्लू सिंह, उमा शंकर सिंह, अभिकर्ता कुंदन सिंह भी इन्हें देखने पहुंचे.

टीम बना कर किया इलाज

इस घटना में जख्मी हुए बस मालिक का इलाज सदर अस्पताल में उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ अभय, डॉ सरताज अहमद, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ विकास, डॉ अनिल सिन्हा द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version