साइंस व कंप्यूटर के नहीं हैं शक्षिक

साइंस व कंप्यूटर के नहीं हैं शिक्षक समता इंटर विद्यालय मलहारा में चार शिक्षक पढ़ा रहे 240 छात्र-छात्राओं को हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के समता इंटर विद्यालय मलहारा में चार शिक्षक करीब 240 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. लेकिन, साइंस विषय के शिक्षक नहीं रहने से साइंस की पढ़ाई नहीं होती है. स्कूल में कंप्यूटर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:01 PM

साइंस व कंप्यूटर के नहीं हैं शिक्षक समता इंटर विद्यालय मलहारा में चार शिक्षक पढ़ा रहे 240 छात्र-छात्राओं को हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के समता इंटर विद्यालय मलहारा में चार शिक्षक करीब 240 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. लेकिन, साइंस विषय के शिक्षक नहीं रहने से साइंस की पढ़ाई नहीं होती है. स्कूल में कंप्यूटर है. लेकिन, बिजली के अभाव में पढ़ाई नहीं करायी जाती है. कंप्यूटर के शिक्षक भी नहीं है. प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने बताया कि विद्यालय में बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग को आवेदन दिया गया है. विद्यालय में बिजली नहीं रहने के कारण कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती है. मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय तक बिजली पहुंचाने में एक पोल की जरूरत है. बावजूद बिजली विभाग विद्यालय में कनेक्शन नहीं दे रहा है. अनीता, सुमती, प्रीतम, सुषमा, फरहाना, रूस्तम, चंचला, विकास, रोहित, मनीष व राहुल आदि छात्र-छात्राओं ने बताया कंप्यूटर की पढ़ाई जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version