रोड पर बह रहा नाली का पानी
रोड पर बह रहा नाली का पानी देवकुंड (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के अमझर गांव से पुरब तरबाना में डिंडिर रोड पर नाली का पानी बहने से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये स्थिति कई माह पहले से है, लेकिन न तो इस ओर अमझर पंचायत के मुखिया का […]
रोड पर बह रहा नाली का पानी देवकुंड (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के अमझर गांव से पुरब तरबाना में डिंडिर रोड पर नाली का पानी बहने से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये स्थिति कई माह पहले से है, लेकिन न तो इस ओर अमझर पंचायत के मुखिया का ध्यान है न तो किसी प्रशासन का. लोगों का कहना है कि ये स्थिति अमझर गांव में कुछ ग्रामीणों की ही लापरवाही से है, जो नाली का पानी खेत में न बहाकर सीधे सड़क पर बहा रहे हैं. अगर प्रशासन की थोड़ी सी पहल होती तो शायद ऐसी स्थिति से लोगों को निजात मिल जाता.लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से समस्या का समाधान कराने की मांग की है.