छक्कु बिगहा में लालटेन ही सहारा
छक्कु बिगहा में लालटेन ही सहारा दाउदनगर (औरंगाबाद)दाउदनगर प्रखंड के छक्कु बिगहा में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि कनाप पंचायत के इस गांव में बिजली नहीं आने से ग्रामीण अब भी लालटेन युग में गुजर बरस कर रहे हैं. ग्रामीण अजय सिंह ने बताया कि पोल तो गाड़ा हुआ […]
छक्कु बिगहा में लालटेन ही सहारा दाउदनगर (औरंगाबाद)दाउदनगर प्रखंड के छक्कु बिगहा में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि कनाप पंचायत के इस गांव में बिजली नहीं आने से ग्रामीण अब भी लालटेन युग में गुजर बरस कर रहे हैं. ग्रामीण अजय सिंह ने बताया कि पोल तो गाड़ा हुआ है, पर बिजली तार अभी तक नहीं लग पाया है. पास के गांव कनाप में बिजली जलती है, पर छक्कु बिगहा में शाम होते ही लोगों को लालटेन का सहारा लेना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देते हैं, ध्यान नहीं देते हैं. इसका परिणाम यह है कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी ग्रामीण बिजली से वंचित हैं.