सांसद ने डीएओ से मांगी हेल्थ कार्ड योजना में प्रगति रिपोर्ट औरंगाबाद कार्यालयसांसद सुशील कुमार सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) को पत्र लिख कर जानकारी मांगी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूछा है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी गयी स्वायल हेल्थ कार्ड (एसएचसी) योजना में अब तक की क्या प्रगति है और लक्ष्य के अनुसार इस जिले के सभी किसानों को एसएचसी योजना से पूर्ण रूपेण कब तक अच्छादित कर दिया जायेगा. सांसद का कहना है कि भारत सरकार के कृषि राज्यमंत्री मोहन भाई कुंडारिया के पत्रांक डीओ नंबर 16-62/2015 के तहत आपको एसएचसी योजना के कार्यान्वयन के लिए पत्र भेजा गया है. इस योजना के तहत किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड बना कर उनकी मिट्टी की जांच करनी है. मिट्टी में पाये जानेवाले तत्वों की जानकारी किसानों को देनी है. किसानों की भलाई व उन्नति के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है. इसमें आपके द्वारा 31 अक्तूबर तक कितने किसानों के खेत की मिट्टी की जांच, किन-किन अवयवों की कमी व उनकी पूर्ति के लिए उपाय और सुझाव दिया गया और आपके विभाग ने इसके लिए कोई योजना बनायी है, इसकी लिखित जानकारी एक सप्ताह तक देने का कष्ट करें. ताकि मैं भी अपने किसानों को उनके हित के लिए सुझाव व सलाह दे सकूं.
Advertisement
सांसद ने डीएओ से मांगी हेल्थ कार्ड योजना में प्रगति रिपोर्ट
सांसद ने डीएओ से मांगी हेल्थ कार्ड योजना में प्रगति रिपोर्ट औरंगाबाद कार्यालयसांसद सुशील कुमार सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) को पत्र लिख कर जानकारी मांगी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूछा है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी गयी स्वायल हेल्थ कार्ड (एसएचसी) योजना में अब तक की क्या प्रगति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement