लीला बिगहा में 18 मकानों को कराया ध्वस्त
लीला बिगहा में 18 मकानों को कराया ध्वस्त (फोटो नंबर-15,16,17) परिचय-हटवाते डीसीएलआर व सीओ, अतिक्रमण हटवाते पदाधिकारी, तैनात पुलिस ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के लीला बिगहा गांव में गुरुवार को दाउदनगर सिविल एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. गठित टीम में दाउदनगर भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार, […]
लीला बिगहा में 18 मकानों को कराया ध्वस्त (फोटो नंबर-15,16,17) परिचय-हटवाते डीसीएलआर व सीओ, अतिक्रमण हटवाते पदाधिकारी, तैनात पुलिस ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के लीला बिगहा गांव में गुरुवार को दाउदनगर सिविल एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. गठित टीम में दाउदनगर भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार, ओबरा सीओ तारा प्रकाश, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, खुदवां अवर निरीक्षक दीप नारायण सिंह, पंकज कुमार व पुलिस बल मौजूद थे. हाइ कोर्ट के निर्देश पर गांव के 18 परिवारों के मकान को अर्थमूवर लगा कर ध्वस्त किया गया. प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पहले इन पीड़ित परिवारों को पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी थी. साथ ही उन्हें परचा भी मुहैया कराया गया था. गौरतलब है कि दो अप्रैल को हाइकोर्ट के निर्देश पर पीड़ित परिवार का घर ध्वस्त की कार्रवाई की गयी थी. लेकिन परचा उपलब्ध नहीं होने के कारण वे पुन: कब्जा जमा बैठे थे. दाउदनगर सिविल एसडीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को पुनर्वास करा दिया गया व सहमति से उनके मकान को ध्वस्त किया गया है. राम कुमार पासवान, राम सहाय पासवान, मुसाफिर पासवान, शिव पासवान सहित अन्य का मकान ध्वस्त किया गया.