एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ निकले रुपये
एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ निकले रुपये दाउदनगर (अनुमंडल)शहर के नालबंद टोली निवासी अनिल कुमार से 18 हजार 500 रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की है. अनिल ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने अपना नाम सुनील मिश्रा बताते हुए कहा कि आपका एटीएम बंद होने वाला […]
एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ निकले रुपये दाउदनगर (अनुमंडल)शहर के नालबंद टोली निवासी अनिल कुमार से 18 हजार 500 रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की है. अनिल ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने अपना नाम सुनील मिश्रा बताते हुए कहा कि आपका एटीएम बंद होने वाला है. चालू रखने के लिए उसने एटीएम कार्ड नंबर पूछा, जब उसे घर पर नहीं है तो उसने कहा कि घर पहुंचिये कॉल करते है. घर पहुंचने के बाद अनिल ने एटीएम कार्ड देख कर नंबर बता दिया और फिर पिन नंबर भी. शाम को पता चला कि 18 हजार 500 रुपये खाते से निकाल लिये गये. गुरुवार को जब अनिल के परिचित रामेश्वर प्रसाद तांती व शंभु कुमार ने उस नंबर पर फोन किया तो कहा गया कि पटना एजीएम ऑफिस से बोल रहे हैं. पैसे निकासी की बात करने पर कहा गया कि अपने पार्टनर का एटीएम कार्ड व पिन नंबर बतायें पैसे उस खाते मे भेज दिया जायेगा. जालसाज पूरी रौब से बात कर रहा था. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी है.