कर्मचारी के अभाव में एंबुलेंस बनी अनुपयोगी
कर्मचारी के अभाव में एंबुलेंस बनी अनुपयोगी सांसद निधि से मिली है अत्याधुनिक सुविधाओं लैस एंबुलेंस (फोटो नंबर-4)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण में बेकार खड़ी एंबुलेंसप्रतिनिधि, बारुण (औरंगाबाद)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), बारुण में सांसद निधि से मिली अत्याधुनिक सुविधाओं लैस एंबुलेंस बंद पड़ी है. 2013 के सितंबर महीने में एंबुलेंस का उद्घाटन सांसद महाबली सिंह […]
कर्मचारी के अभाव में एंबुलेंस बनी अनुपयोगी सांसद निधि से मिली है अत्याधुनिक सुविधाओं लैस एंबुलेंस (फोटो नंबर-4)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण में बेकार खड़ी एंबुलेंसप्रतिनिधि, बारुण (औरंगाबाद)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), बारुण में सांसद निधि से मिली अत्याधुनिक सुविधाओं लैस एंबुलेंस बंद पड़ी है. 2013 के सितंबर महीने में एंबुलेंस का उद्घाटन सांसद महाबली सिंह ने किया था. उद्घाटन के बाद से एंबुलेंस पीएचसी परिसर में एक कोने में खड़ी कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार, एंबुलेंस में को चलाने के लिए कर्मचारी नहीं हैं. इसके अलावे इंश्योरेंस व रोड परमिट समेत अन्य कागजात नहीं होने के कारण एंबुलेंस बेकार खड़ी है. पीएचसी के प्रबंधक विकास रंजन ने बताया कि एंबुलेंस में कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से बातचीत चल रही है. यदि एंबुलेंस सुचारु रूप से चलने लगे, तो मरीजों को काफी सुविधा होगी.