किशुनपुर अब तक नहीं जुड़ सका पक्की सड़क से
किशुनपुर अब तक नहीं जुड़ सका पक्की सड़क से दाउदनगर (औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड की पुरहारा पंचायत का किशुनपुर गांव अब तक पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है. गांववालों ने बताया कि हसपुरा से देवकुंड जानेवाली सड़क के सैदपुर गांव से एक सड़क निकली है, जो किशुनपुर होते हुए रघुनाथपुर तक जाती है. पांच किलोमीटर […]
किशुनपुर अब तक नहीं जुड़ सका पक्की सड़क से दाउदनगर (औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड की पुरहारा पंचायत का किशुनपुर गांव अब तक पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है. गांववालों ने बताया कि हसपुरा से देवकुंड जानेवाली सड़क के सैदपुर गांव से एक सड़क निकली है, जो किशुनपुर होते हुए रघुनाथपुर तक जाती है. पांच किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह कच्ची है, जिसके कारण गांववालों को बरसात में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. गांव के केदार सिंह ने बताया कि किशुनपुर में तीन सौ घर है. बरसात के दिनों में कोई भी वाहन गांव में नहीं पहुंच पाता है. लोगों ने बताया कि पक्की सड़क बनाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.