पार्क नहीं रहने से सड़क पर टहलते हैं लोग

पार्क नहीं रहने से सड़क पर टहलते हैं लोग दाउदनगर (औरंगाबाद). दाउदनगर में एक भी पार्क नहीं है. 1885 से नगरपालिका होने के बावजूद भी यहां एक भी सार्वजनिक पार्क नहीं बनाया गया. लोगों को टहने के लिए सोन नदी के किनारा सबसे उत्तम जगह माना जाता था. परंतु, बढ़ती आबादी व खेती होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

पार्क नहीं रहने से सड़क पर टहलते हैं लोग दाउदनगर (औरंगाबाद). दाउदनगर में एक भी पार्क नहीं है. 1885 से नगरपालिका होने के बावजूद भी यहां एक भी सार्वजनिक पार्क नहीं बनाया गया. लोगों को टहने के लिए सोन नदी के किनारा सबसे उत्तम जगह माना जाता था. परंतु, बढ़ती आबादी व खेती होने से अब टहलना संभव नहीं है. लोग सुबह में सड़कों पर ही टहलते हैं. नगर पंचायत को पार्क बनाने के लिए रुपये मिले. लेकिन अब तक पार्क का निर्माण नहीं कराया गया.

Next Article

Exit mobile version