शक्षिकों की कमी से पढ़ाई हो रही बाधित
शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही बाधित उत्क्रमित हाइस्कूल, चौराही में मैट्रिक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए महज दो शिक्षकप्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद)सरकार सूबे में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है. छात्र-छात्राओं को सरकारी स्कूलों तक लाने के लिए एमडीएम व छात्रवृत्ति समेत कई योजनाएं चलायी जा रही […]
शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही बाधित उत्क्रमित हाइस्कूल, चौराही में मैट्रिक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए महज दो शिक्षकप्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद)सरकार सूबे में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है. छात्र-छात्राओं को सरकारी स्कूलों तक लाने के लिए एमडीएम व छात्रवृत्ति समेत कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. लेकिन, हसपुरा प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल, चौराही में शिक्षकों व संसाधनों की कमी के कारण पठन-पठन प्रभावित हो रहा है. जानकारी के अनुसार, उत्क्रमित हाइस्कूल, चौराही में मैट्रिक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए महज दो शिक्षक हैं. प्रैक्टिकल के सामान तो हैं, लेकिन न तो प्रयोगशाला है और न ही साइंस विषय के शिक्षक. पुस्तकालय के लिए किताबें है, तो उन्हें रखने के लिए कमरे नहीं हैं. छात्र-छात्राओं के अनुसार, हाइस्कूल में शौचालय, पेयजल व कमरे की घोर कमी है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि विद्यालय में संसाधन की घोर कमी है. मैट्रिक के लिए सृजित शिक्षक पदों के अनुसार विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं. शिक्षकों की कमी से कोर्स पूरा नहीं हो पाता है. साधन संपन्न बच्चे तो कोंचिंग में पढ़ कर कोर्स पूरा कर लेते हैं, लेकिन गरीब व निर्धन छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है.