अमरपुरा के स्कूल का भवन जर्जर
अमरपुरा के स्कूल का भवन जर्जर (फोटो नंबर-2) -श्रमदान से बना विद्यालय का भवन. कभी भी गिर सकता है भवन का छज्जाकिचनशेड के अभाव में बरामदे में बन रहा मध्याह्न भोजन प्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, अमरपुरा का भवन जर्जर हो गया है, जिससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी […]
अमरपुरा के स्कूल का भवन जर्जर (फोटो नंबर-2) -श्रमदान से बना विद्यालय का भवन. कभी भी गिर सकता है भवन का छज्जाकिचनशेड के अभाव में बरामदे में बन रहा मध्याह्न भोजन प्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, अमरपुरा का भवन जर्जर हो गया है, जिससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. भवन का छज्जा गिर सकता है. वहीं, किचनशेड के अभाव में बरामदे में मध्याह्न भोजन बन रहा है. विद्यालय में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. सरकार द्वारा ओवरा प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्कूलों में नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, अमरपुरा को लेकर संबंधित पदाधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं. विद्यालय का मौजूदा भवन गांववालों ने चंदा व श्रमदान कर बनाया है, लेकिन सरकार की तरफ से विद्यालय का अपना भवन नहीं बनाया गया है. वहीं, सरकार की तरफ से विद्यालय में किचनशेड बनाने के लिए रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार मेहता ने बताया कि स्कूल भवन की स्थिति बेहद खराब है. बारिश के दिनों में भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है. उपलब्ध संसाधनों में ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है.