profilePicture

सौतेली मां व पिता ने बेटे को किया अपहरण की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज

सौतेली मां व पिता ने बेटे को किया अपहरण की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज औरंगाबाद (नगर)सौतेली मां के इशारे पर पिता ने अपने ही पुत्र को शहर से अपहरण करने की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों को पहुंच जाने के कारण अपहरण करने में असफल रहा. घटना से संबंधित प्राथमिकी पुत्र नीतेश कुमार (20 वर्ष) ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

सौतेली मां व पिता ने बेटे को किया अपहरण की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज औरंगाबाद (नगर)सौतेली मां के इशारे पर पिता ने अपने ही पुत्र को शहर से अपहरण करने की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों को पहुंच जाने के कारण अपहरण करने में असफल रहा. घटना से संबंधित प्राथमिकी पुत्र नीतेश कुमार (20 वर्ष) ने नगर थाने में दर्ज करायी है, जिसमें पिता अरविंद सिंह, सौतेली मां मीनाक्षी देवी व किशोरी सिंह को नामजद आरोपित बनाया है. सभी चमंडीह थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद के रहनेवाले हैं. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है औरंगाबाद शहर के सत्येंद्र नगर मुहल्ले में अपने नाना अनुग्रह सिंह के घर में रहकर पढ़ाई की तैयारी करता है. उसके मेरे पिता उक्त व्यक्तियों के साथ आये और उसे धमकी दी कि तुम्हारे नाम से जमीन व मकान है. उसे सौतेली मां मीनाक्षी देवी के नाम से हस्तांतरित कर दो. जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट करते हुए जबरन गाड़ी पर बैठा कर ले जाने लगे. जब उसने शोर-गुल किया तो आसपास के लोग पहुंच गये. लोगों के पहुंचने के बाद उसे छोड़ कर सभी आरोपित भाग गये. उन लोगों ने धमकी दी है कि जमीन व मकान हस्तांतरित नहीं करोगे तो तुम्हे जान से मार दिया जायेगा. नगर थाना के पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version