केंद्रीय वद्यिालय का नहीं है अपना भवन
केंद्रीय विद्यालय का नहीं है अपना भवन मध्य विद्यालय बभंडीह में हो रहा पठन-पाठन का कार्य एक कमरे में दो वर्ग की करायी जाती है पढ़ाई (फोटो नंबर-24,25)कैप्शन- केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते छात्र-छात्राएं, इसी भवन में हो रहा केन्द्रीय विद्यालय का संचालन औरंगाबाद (नगर) केंद्रीय विद्यालय को अब तक अपनी जमीन नहीं उपलब्ध नहीं हो […]
केंद्रीय विद्यालय का नहीं है अपना भवन मध्य विद्यालय बभंडीह में हो रहा पठन-पाठन का कार्य एक कमरे में दो वर्ग की करायी जाती है पढ़ाई (फोटो नंबर-24,25)कैप्शन- केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते छात्र-छात्राएं, इसी भवन में हो रहा केन्द्रीय विद्यालय का संचालन औरंगाबाद (नगर) केंद्रीय विद्यालय को अब तक अपनी जमीन नहीं उपलब्ध नहीं हो सकी है. इसके कारण इसका अपना भवन नहीं है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है. मध्य विद्यालय बभंडीह के कुछ कमरों में पठन-पाठन कराया जा रहा है. केंद्रीय विद्यालय में वर्ग एक से 10वीं तक की पढ़ाई होती है. छात्र-छात्राओं के मुताबिक शिक्षक तो हैं. लेकिन, कमरों का अभाव है. यहां न तो पेयजल की सुविधा है और न ही शौचालय की. विद्यालय के शिक्षक गुलाब राम ने बताया कि विभाग द्वारा कमरों में बिजली के लिए वायरिंग तो दिया गया है. लेकिन, बिजली का कनेक्शन नहीं कराया गया है. कमरों की कमी के कारण नियमित रूप से कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती है. एक कमरें में दो वर्ग के बच्चों को पढ़ाई करायी जाती है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय की जमीन के लिए पिछले दो वर्षों से कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.