आर्यण महाजन नाट्य परिषद करेगी छठ व्रतियों की सेवा

आर्यण महाजन नाट्य परिषद करेगी छठ व्रतियों की सेवाऔरंगाबाद कार्यालयसमाजसेवी संस्था आर्यण महाजन नाट्य परिषद इस वर्ष भी छठ व्रतियों की सेवा के लिए अपनी योजना बनायी है. आर्यण महाजन नाट्य परिषद के सभागार में एक बैठक अध्यक्ष राहुल राज की अध्यक्षता में की गयी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

आर्यण महाजन नाट्य परिषद करेगी छठ व्रतियों की सेवाऔरंगाबाद कार्यालयसमाजसेवी संस्था आर्यण महाजन नाट्य परिषद इस वर्ष भी छठ व्रतियों की सेवा के लिए अपनी योजना बनायी है. आर्यण महाजन नाट्य परिषद के सभागार में एक बैठक अध्यक्ष राहुल राज की अध्यक्षता में की गयी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा पुरानी जीटी रोड पर एक भव्य व आकर्षक द्वार बनाया जायेगा. संस्था के सदस्य और पदाधिकारी छठ घाटों और छठ मार्ग की सफाई करेंगे. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि इस वर्ष भी अर्घ्यदान के दो दिन पूर्व आर्यण महाजन नाट्य परिषद के प्रांगण में सूप और दउरा का वितरण किया जायेगा. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी अध्यक्ष राहुल राज ने दी है. उन्होंने यह भी बताया कि यह संस्था कार्तिक छठ पर्व में छठ व्रतियों के सहयोग के लिए और भी कई योजनाएं बनायी है. बैठक में संस्था के गुड्डू गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, मुन्ना कुमार, संजय सिन्हा, नंदलाल गुप्ता व कल्लू गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version