करेंट लगने से मरी भैंस
करेंट लगने से मरी भैंस औरंगाबाद (ग्रामीण). शहर के योद्धा नगर मुहल्ले में 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने के बाद चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गयी. भैंस रामपुकार यादव का बताया जाता है. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है. योद्धा नगर निवासी सुनील यादव ने बताया कि विद्युत […]
करेंट लगने से मरी भैंस औरंगाबाद (ग्रामीण). शहर के योद्धा नगर मुहल्ले में 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने के बाद चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गयी. भैंस रामपुकार यादव का बताया जाता है. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है. योद्धा नगर निवासी सुनील यादव ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से तार टूट कर गिरा है. गुरुवार को तार दूसरे तार में सट गया था, जिसे बिजली मिस्त्री द्वारा ठीक किया गया था . वही तार टूट कर गिर गया, जिससे भैंस की मौत हुई. रामपुकार यादव को लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.