चार लोगों पर दुष्कर्म का परिवाद दर्ज
चार लोगों पर दुष्कर्म का परिवाद दर्ज दाउदनगर (औरंगाबाद)अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में हसपुरा थाना क्षेत्र के वनकट कैथी निवासी सुशीला देवी ने गांव के ही रूंजय राम, रामसुंदर राम, राघो राम व लाला राम पर बेइज्जत करने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज कराया है. परिवाद में उल्लेख किया है […]
चार लोगों पर दुष्कर्म का परिवाद दर्ज दाउदनगर (औरंगाबाद)अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में हसपुरा थाना क्षेत्र के वनकट कैथी निवासी सुशीला देवी ने गांव के ही रूंजय राम, रामसुंदर राम, राघो राम व लाला राम पर बेइज्जत करने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज कराया है. परिवाद में उल्लेख किया है कि मैं घर में अकेली थी, इसी बीच रूंजय घर में घुस गया. उसे घर में घुसे देख कर घबरा गयी तथा शोर मचाने लगी. इसी बीच रूंजय राम मेरा मुंह बंद कर दिया तथा मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर सुनने पर मेरे पति आये तो भाग गया. इस संबंध में जब केस करने की बात कही तो रूंजय राम ने रात में अपने घर में आग लगा दिया. दूसरे दिन सभी आरोपित मेरे पति को पकड़ कर थाना ले आये. जब थाना आ रही थी तो मुझे रोक लिया. इसके बाद मैं अपने मायके चली गयी. फिर अपने भाई व पिता के साथ हसपुरा थाना पर आकर इसकी लिखित सूचना दी, तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. तब लाचार होकर न्यायालय में आकर मुकदमा दर्ज करवा रही हूं. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले की जांच करने के लिए हसपुरा थानाध्यक्ष के पास भेज दिया है.