15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा सुनने से मिलती सुख व शांति

भागवत कथा सुनने से मिलती सुख व शांति (फोटो नंबर-7,8) परिचय-कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,प्रवचन करते अनुराग शास्त्री कुटुंबा (औरंगाबाद) श्रीमद् भागवत कथा मानव को संस्कारिक जीवन जीने की कला सिखाती है. ये बातें वृंदावन के संत प्रवर अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहीं. वे कुटुंबा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ […]

भागवत कथा सुनने से मिलती सुख व शांति (फोटो नंबर-7,8) परिचय-कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,प्रवचन करते अनुराग शास्त्री कुटुंबा (औरंगाबाद) श्रीमद् भागवत कथा मानव को संस्कारिक जीवन जीने की कला सिखाती है. ये बातें वृंदावन के संत प्रवर अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहीं. वे कुटुंबा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन प्रवचन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मानव को हमेशा मानव बन कर जीवन जीना चाहिए एक व्यक्ति वैसे है जो अपने जीवन को तीर्थ बना कर और दूसरे वे है जो जीवन को तमाशा बना कर जीते हैं. तीर्थ बना कर जीने वाला व्यक्ति समाज में आदर भाव पाता है और मृत्यु के बाद उसके नाम और यश की कृति है. तमाशा बना कर जीने वाले का जीवन नारकीय होता है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से सुख, शांति व समृद्धि आती है. अविद्या अस्मिता, राग, द्वेष, अविनिवेश,अहंकार व ममता मनुष्य के अवगुण है, जो परलौकिक सुख से वंचित रहता है और दुख का कारण बन जाता है. इन सातों दुर्गुणों को दूर करने के लिए सात दिन कथा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में भगवान विष्णु के वावना अवतार व कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी दिखायी गयी. लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित ज्ञान यज्ञ के आयोजक अरुण सिंह, अनिल कुमार सिंह, पवन सिंह,दीपक सिंह ने बताया कि सोमवार तक कथा होगी. वृंदावन के कन्हैया ब्रजवासी, अभिषेक पाठक, संजु शर्मा, विकास कुमार का भी कथा में सराहनीय भूमिका है. इस मौके पर मुखिया शकुंतला देवी, डाॅ विनोद कुमार, उमेश सिंह, लल्लू सिंह, विनोद सिंह, यमुना साव, रामलखन तिवारी, सोमनाथ प्रसाद आदि थे. अमृतवाणी को सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ रही है.रविवार को कृष्ण विवाह उत्सवभागवत ज्ञान यज्ञ के दौरान रविवार की रात रूकमिणी व श्रीकृष्ण विवाह उत्सव मनाया जायेगा.आयोजकों ने बताया कि अंतिम दिन रात में सुदामा चरित्र, व्यास पूजन व महाआरती के साथ प्रवचन होगा. सदस्यों ने बताया कि महाआरती में आने वाले सभी श्रद्धालु हाथ में दीपक लेकर आरती उतारेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें