संवेदनशील इलाकों पर रहेगी प्रशासन नजर चाक चौबंद सुरक्षा में मतगणना आठ बजे से सुबह नौ बजे से आने लगेगा रुझान (फोटो नंबर-10,11,12) परिचय-मोरचा संभाले जवान, किया गया बैरिकेंटिंग, मतगणना तैयारी का जायजा लेते अधिकारी (लीड) औरंगाबाद (नगर)विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी. मतगणना केंद्र शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के बाहर व भीतर सुरक्षा बल कमान संभाले रहेंगे. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि सिन्हा कॉलेज में तीन तरह की सुरक्षा व्यवस्था लगायी जा रही है. पहले बिहार पुलिस के जवान के अलावे अर्द्धसैनिक बल सुरक्षा में तैनात रहेंगे. महिला पुलिस बलों की भी तैनाती रहेगी. इनके अलावे सिन्हा कॉलेज मोड़ पर भी सुरक्षा बल रहेंगे. पूरे शहर के संवेदनशील इलाके पर प्रशासन नजर रखेगी और शहर में जब तक मतगणना होगी तब तक पुलिस गश्ती होगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कंवल तनुज के अनुसार मतों की गिनती आठ बजे सुबह प्रारंभ होगी. पांच से छह घंटे में मतगणना पूरी होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि छह कमरे में मतगणना किया जायेगा. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर एक एआरओ रहेंगे. काउंटिंग का काम सुपरवाइजर करेंगे. वोटों की गिनती के लिए मतगणना कर्मचारी सुबह छह बजे ही मतगणना केंद्र पर पहुंच जायेंगे. इसके बाद ऑर्ब्जवर के सामने स्ट्रांग रूम खोला जायेगा उस वक्त प्रत्याशियों के एजेंट भी सामने होंगे. सभी की उपस्थिति में वज्रगृह रूम से इवीएम निकाला जायेगा. वाहनों के परिचालन पर रहेगा रोक मतगणना के दिन सिन्हा कॉलेज रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा . केवल वही वाहन सिन्हा कॉलेज मोड़ से सिन्हा कॉलेज तक जायेगा, जो मतगणना काम में लाये जाने वाले हैं. मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंधमतगणना केंद्र में मोबाइल फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रत्याशी या उनके एजेंट या कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे. प्रत्याशी के एजेंट केवल कलम व कागज लेकर जा सकते हैं. मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत चुनाव आयोग द्वारा केवल ऑब्जर्वर व मीडियाकर्मी को ही दी गयी है. यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने दी है. जुलूस निकालने वालों पर होगी कार्रवाई चुनाव परिणाम के रुझान आने या मतगणना पूरा होने के उपरांत विजयी जुलूस प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार का काेई जुलूस नहीं निकालेंगे. आदेश के बावजूद भी निकाला गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. मतगणना केंद्र का अधिकारियों ने लिया जायजामतगणना के एक दिन पहले अधिकारियों ने मतगणना केंद्र पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार की सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. मतगणना कक्ष के अंदर से बाहर तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जो गतिविधि पर नजर रखेगी. करीब सात सौ कर्मचारियों को मतगणना में लगाया गया है. निरीक्षण के दौरान डीडीसी संजीव कुमार सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, डीसीएलआर अजय कुमार सिंह, उप निर्वाची पदाधिकारी जयकिशोर सिंह के अलावे अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
संवेदनशील इलाकों पर रहेगी प्रशासन नजर
संवेदनशील इलाकों पर रहेगी प्रशासन नजर चाक चौबंद सुरक्षा में मतगणना आठ बजे से सुबह नौ बजे से आने लगेगा रुझान (फोटो नंबर-10,11,12) परिचय-मोरचा संभाले जवान, किया गया बैरिकेंटिंग, मतगणना तैयारी का जायजा लेते अधिकारी (लीड) औरंगाबाद (नगर)विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी. मतगणना केंद्र शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement