तीन ट्रैक्टर मालिक सहित छह पर प्राथमिकी
तीन ट्रैक्टर मालिक सहित छह पर प्राथमिकी (फोटो नंबर-9) परिचय-अवैध मोरम लदे ट्रैक्टर थाना में जब्त मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल तटीय क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों में मोरम की आपूर्ति करते तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के बयान पर मदनपुर थाना कांड संख्या 143/15 दर्ज किया गया. […]
तीन ट्रैक्टर मालिक सहित छह पर प्राथमिकी (फोटो नंबर-9) परिचय-अवैध मोरम लदे ट्रैक्टर थाना में जब्त मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल तटीय क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों में मोरम की आपूर्ति करते तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के बयान पर मदनपुर थाना कांड संख्या 143/15 दर्ज किया गया. ट्रैक्टर मालिक भोला यादव निवासी आंजन टोले चक पर, श्रीराम यादव, बबलू यादव निवासी छेछानी सहित तीन अज्ञात चालकों सहित कुल छह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि जंगल तटीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण किये जाने वाली सड़कों में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध ढंग से मोरम की खुदाई कर बिक्री करने की सूचना मिली थी. इसके तहत कार्रवाई की गयी. मोरम की खुदाई आंजन, सहियार, धीरजी पहाड़ी में किया जाता है.