कॉलेज मेंबर के निधन पर शोकसभा
कॉलेज मेंबर के निधन पर शोकसभा अंबा (औरंगाबाद) जनता कॉलेज लभरी परसावा के बोर्ड मेंबर गिरजा राम की मौत पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. वे लभरी गांव के निवासी थे. प्राचार्य ने कहा कि स्व राम का कॉलेज के विकास में काफी योगदान […]
कॉलेज मेंबर के निधन पर शोकसभा अंबा (औरंगाबाद) जनता कॉलेज लभरी परसावा के बोर्ड मेंबर गिरजा राम की मौत पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. वे लभरी गांव के निवासी थे. प्राचार्य ने कहा कि स्व राम का कॉलेज के विकास में काफी योगदान रहा है. वे सामाजिक व्यक्ति थे और शिक्षा में उनका काफी लगाव था. उनके निधन से महाविद्यालय परिवारों को कमी खल रही है. मौके पर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर प्रो सूर्य दीप सिंह, प्रो जयराम सिंह, प्रो नवल पाठक, प्रो विनय सिंह, प्रो सुनिल सिंह, प्रो मनोज सिंह, प्रो श्याम प्रकाश पाठक, प्रो गीता कुमारी, प्रो किरण सिंह, सदानंद पाठक, अमरेंद्र सिंह समेत सभी महाविद्यालय परिवार थे.