छठ मेले में वाहनों व दुकानदारों को नहीं देना होगा शुल्क (फोटो नंबर-23)परिचय- छठ घाट का निरीक्षण करते अधिकारी व जनप्रतिनिध नवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत नवीनगर अंतर्गत कार्तिक छठ मेला पूरी तरह कर मुक्त होगा. इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह ने कहा कि सभी छठव्रतियों के लिए पेयजल, प्रकाश, टेंट, स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही मेला क्षेत्र व पूरे शहर में सफाई के उपरांत व्यापक पैमाने पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छठ व्रत करनेवाले श्रद्धालुओं के वाहनों व किसी भी दुकानदारों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार व नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि अर्थमूवर से छठ घाटों की साफ-सफाई करायी जा रही है. साथ ही पुनपुन नदी में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावे पूरे शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शनिवार को अर्थमूवर से छठ घाट पर हो रहे कार्य का नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने जायजा लिया और जल्द से जल्द पूर्ण सफाई का दिशा निर्देश दिया. इस दौरान वार्ड पार्षद अमित कुमार पिंटू, अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गिरेश सिंह, प्रधान लेखापाल सत्येंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे.
Advertisement
छठ मेले में वाहनों व दुकानदारों को नहीं देना होगा शुल्क
छठ मेले में वाहनों व दुकानदारों को नहीं देना होगा शुल्क (फोटो नंबर-23)परिचय- छठ घाट का निरीक्षण करते अधिकारी व जनप्रतिनिध नवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत नवीनगर अंतर्गत कार्तिक छठ मेला पूरी तरह कर मुक्त होगा. इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement