मेले में वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चयन

मेले में वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चयन औरंगाबाद (ग्रामीण)कार्तिक छठ मेले देव में वाहन पार्किंग की समस्या को पहले ही दूर कर लिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार औरंगाबाद या जीटी रोड की ओर आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:48 PM

मेले में वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चयन औरंगाबाद (ग्रामीण)कार्तिक छठ मेले देव में वाहन पार्किंग की समस्या को पहले ही दूर कर लिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार औरंगाबाद या जीटी रोड की ओर आने वाले वाहनों के लिए भगवान सूर्य नारायण इंटर कॉलेज का परिसर निर्धारित किया गया है. छोटी वाहनों को प्रखंड कार्यालय परिसर में जगह दी जायेगी. मदनपुर-देव रोड की ओर से आनेवाले छोटे वाहनों का ठहराव बाला पोखर मध्य विद्यालय के आगे होगा. बेलसारा रोड से आने वाले वाहनों का ठहराव भवानीपुर मध्य विद्यालय परिसर में होगा. देव-अनंतपुरा रोड से आने वाले वाहन का ठहराव नरची गेट के पास, अंबा -देव रोड से आने वाले वाहनों का ठहराव सिंचाई भवन परिसर व चांदपुर-केताकी से आने वाले वाहनों का ठहराव केताकी तीनमुहान (देव गोदाम ) होगा. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देव को निर्देश दिया है कि सूचना से संबंधित फ्लैक्स बनवाकर यथाशीघ्र प्रमुख स्थलों पर लगवाना सुनिश्चित करें. आदेश की प्रतिलिपि अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version