एनडीए का जुमलेबाजी को जनता ने नकारा
एनडीए का जुमलेबाजी को जनता ने नकारा हसपुरा (औरंगाबाद)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा चुनाव मे प्रचार के दौरान जुमलाबाजी एक भी काम नहीं आया. ये बातें राजद -जदयू-कांग्रेस महागंठबंधन के नेताओं ने कहीं. कांग्रेस के आरिफ रिजवी, गणेश प्रसाद कुशवाहा, जदयू के वीरेंद्र सिंह, शिक्षक संघ नेता महेंद्र सिंह, सुमित्रा नंदन पंत, राजद के शाहनवाज […]
एनडीए का जुमलेबाजी को जनता ने नकारा हसपुरा (औरंगाबाद)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा चुनाव मे प्रचार के दौरान जुमलाबाजी एक भी काम नहीं आया. ये बातें राजद -जदयू-कांग्रेस महागंठबंधन के नेताओं ने कहीं. कांग्रेस के आरिफ रिजवी, गणेश प्रसाद कुशवाहा, जदयू के वीरेंद्र सिंह, शिक्षक संघ नेता महेंद्र सिंह, सुमित्रा नंदन पंत, राजद के शाहनवाज खां, संजय मंडल, किरण यादवेंदू ने जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के सभी नेताओं को बिहार के मतदाताओं ने नकार दिया. एनडीए के नेताओं द्वारा जीत के लिए हवन करने का ढ़कोसला को जनता ने महागंठबंधन को भारी बहुमत देकर नकार दिया तथा जुमलेबाजी को हराया और विकास को जिताया.