जिले में पांच सीटों पर महागंठबंधन व एक पर भाजपा का कब्जा
जिले में पांच सीटों पर महागंठबंधन व एक पर भाजपा का कब्जा गोह से मनोज सिंह ने भाजपा की बचायी लाज पूर्व मंत्री रामाधार सिंह सबसे अधिक मतों से हारे औरंगाबाद क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सबसे अधिक मतों से जीते सुजीत कुमार सिंह/केशव कुमार,ओम प्रकाश प्रीतऔरंगाबाद (ग्रामीण):औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा सीट […]
जिले में पांच सीटों पर महागंठबंधन व एक पर भाजपा का कब्जा गोह से मनोज सिंह ने भाजपा की बचायी लाज पूर्व मंत्री रामाधार सिंह सबसे अधिक मतों से हारे औरंगाबाद क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सबसे अधिक मतों से जीते सुजीत कुमार सिंह/केशव कुमार,ओम प्रकाश प्रीतऔरंगाबाद (ग्रामीण):औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा सीट में पांच पर महागंठबंधन का कब्जा रहा. केवल गोह विधानसभा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के निवर्तमान विधायक डाॅ रणविजय कुमार को 7742 मतों से पराजित कर न केवल भाजपा की लाज बचायी,बल्कि एनडीए का खाता भी उनके जीत से ही खुला. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव भी दिलचस्प रहा. यहां से महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को 9 हजार 525 मतों से पराजित किया. नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर जदयू प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे. हॉट सीट माना जाने वाला इस सीट से वीरेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को पांच हजार 261 मतों से पराजित किया. यहां पर तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह रहे. उन्हें 22 हजार 53 मत प्राप्त हुए. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दिलकेश्व राम के पुत्र राजेश कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे. राजेश ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को 9967 मतों से पराजित किया. ओबरा विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला भी दिलचस्प रहा. यहां की जनता ने एनडीए व माले प्रत्याशी को दरकिनार करते हुए राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा को जीत का ताज पहनाया. वीरेंद्र ने रालोसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा को 11 हजार 407 मतों से पराजित किया. औरंगाबाद में महागंठबंधन की जीत पर जश्न का माहौल है तो एनडीए खेमे में खामोशी छायी हुई है. शहर में रह-रह कर पटाखे फूटे, मिठाइया बंटी और अबीर-गुलाल के साथ महागंठबंधन के समर्थकों ने जश्न को चार चांद लगाया. पूर्व मंत्री को झेलनी पड़ी बड़ी पराजयऔरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री रामाधार सिंह को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर ने 18 हजार 146 मतों से पराजित किया. रामाधार सिंह की स्थिति यह थी कि पहला राउंड में ये कुछ मतों से आगे थे और मतगणना के प्रत्येक राउंड में ये लगभग एक-एक हजार वोट से पिछड़ते गये और फिर इन्हें बड़ी मतों की अंतर से पराजित होना पड़ा. सबसे दिलचस्प बात यह है कि रामाधार सिंह का भरोसा औरंगाबाद शहर के मतदान केंद्रों पर था. लेकिन शहर से भी दो हजार से अधिक वोटों से पराजित हुए. औरंगाबाद के सभी छह विधानसभा सीटों में यह सबसे बड़ी पराजय है. महागंठबंधन के नेताओं ने जतायी खुशीऔरंगाबाद के पांच विधानसभा सीटों पर महागंठबंधन की जीत के बाद जदयू-कांग्रेस व राजद नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है. जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता सीताराम दुखारी, जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रिंकु सिंह, युवा अध्यक्ष निलमणी कुमार, सत्येंद्र चंद्रवंशी, जहिर अहसन आजाद, अधिवक्ता इरशाद अहमद, शिव लाल मेहता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत जनता की जीत है. झूठ बोलने वाले पार्टी को जनता ने सबक सिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के स्टार प्रचारकों की हवा निकल गयी. राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, युवा नेता उदय उज्जवल, प्रखंड अध्यक्ष डाॅ रमेश यादव, संजय यादव, बादशाह यादव ने कहा कि बिहार में एक बार फिर सुशासन की सरकार बनेगी. झूठे वादे करने वाले को जनता ने हार का तोहफा दिया है.जनता की सेवा हमारा धर्म : कौशल औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े कौशल कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. श्री सिंह को 15 हजार 210 मत प्राप्त हुए और ये तीसरे नंबर पर रहे. कौशल कुमार सिंह ने कहा कि जनता की सेवा हमारा धर्म है. हम पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा में लगे हैं. गरीब तबके के लोग हमारे सहयोगी हैं और हर बार हमारा सहयोग उन्होंने किया है. हार से हम बिचलित नहीं हुए हैं,बल्कि हम और मजबूत इरादे के साथ आगे की लड़ाई लड़ेंगे. हमें विश्वास है कि जनता हमारा सहयोग करती रहेगी.