19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पांच सीटों पर महागंठबंधन व एक पर भाजपा का कब्जा

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद : जिले के सभी छह विधानसभा सीट में पांच पर महागंठबंधन का कब्जा रहा. केवल गोह विधानसभा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के निवर्तमान विधायक डाॅ रणविजय कुमार को 7742 मतों से पराजित कर न केवल भाजपा की लाज […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद : जिले के सभी छह विधानसभा सीट में पांच पर महागंठबंधन का कब्जा रहा. केवल गोह विधानसभा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के निवर्तमान विधायक डाॅ रणविजय कुमार को 7742 मतों से पराजित कर न केवल भाजपा की लाज बचायी,बल्कि एनडीए का खाता भी उनके जीत से ही खुला. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव भी दिलचस्प रहा. यहां से महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को 9 हजार 525 मतों से पराजित किया.
नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर जदयू प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे. हॉट सीट माना जाने वाला इस सीट से वीरेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को पांच हजार 261 मतों से पराजित किया. यहां पर तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह रहे. उन्हें 22 हजार 53 मत प्राप्त हुए.
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दिलकेश्व राम के पुत्र राजेश कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे. राजेश ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को 9967 मतों से पराजित किया. ओबरा विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला भी दिलचस्प रहा. यहां की जनता ने एनडीए व माले प्रत्याशी को दरकिनार करते हुए राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा को जीत का ताज पहनाया.
वीरेंद्र ने रालोसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा को 11 हजार 407 मतों से पराजित किया. औरंगाबाद में महागंठबंधन की जीत पर जश्न का माहौल है तो एनडीए खेमे में खामोशी छायी हुई है. शहर में रह-रह कर पटाखे फूटे, मिठाइया बंटी और अबीर-गुलाल के साथ महागंठबंधन के समर्थकों ने जश्न को चार चांद लगाया.
पूर्व मंत्री को झेलनी पड़ी हार
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री रामाधार सिंह को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर ने 18 हजार 146 मतों से पराजित किया.
रामाधार सिंह की स्थिति यह थी कि पहला राउंड में ये कुछ मतों से आगे थे और मतगणना के प्रत्येक राउंड में ये लगभग एक-एक हजार वोट से पिछड़ते गये और फिर इन्हें बड़ी मतों की अंतर से पराजित होना पड़ा.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि रामाधार सिंह का भरोसा औरंगाबाद शहर के मतदान केंद्रों पर था. लेकिन शहर से भी दो हजार से अधिक वोटों से पराजित हुए. औरंगाबाद के सभी छह विधानसभा सीटों में यह सबसे बड़ी पराजय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें