चारों की मौत, जाम की सड़क
अनियंत्रित ट्रक ने तीन बच्चों सहित महिला को कुचला औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद में राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर ओरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर महिला सहित चार की मौत हो गयी. इस घटना में एक बच्चा घायल हुआ है. घटना रविवार की दोपहर की है. मृतकों में तीन किशोर एक […]
अनियंत्रित ट्रक ने तीन बच्चों सहित महिला को कुचला
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद में राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर ओरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर महिला सहित चार की मौत हो गयी. इस घटना में एक बच्चा घायल हुआ है. घटना रविवार की दोपहर की है.
मृतकों में तीन किशोर एक ही परिवार के हैं.12 वर्षीय हिमांशु कुमार, 10 वर्षीय अंकित कुमार व आठ वर्षीय अंशु कुमार व 45 वर्षीय महिला उर्मिला देवी का शव पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अरविंद सिंह का पुत्र शिवम कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, ओरा गांव के सभी बच्चेसड़क पर बनी रेलिंग के समीप खड़े थे, इसी क्रम में औरंगाबाद से मदनपुर की ओर जा रहा एक ट्रक का टायर फटने के बाद अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित ट्रक ने तीन बच्चों व एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इससे चारों की मौत हो गयी. जबकि शिवम नामक किशोर घायल हो गया.
इस घटना के बाद ओरा गांव के ग्रामीणों में आक्रोश जताते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग दो को जाम कर दिया और सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस ओरा गांव पहुंची और आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि ओरा गांव के कई लोगों ने लापरवाह भरी रफ्तार से अपनी जान गंवायी है. आखिर कब तक हम ऐसे ही मरते रहेंगे.
आखिरकार प्रशासन के वरीय पदाधिकारी वहां पहुंचे और मृतक के परिजनों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. इधर सदर अस्पताल में परिजनों के चीत्कार से कोना-कोना दहल उठा. अंकित,अंशु के पिता शिवपूजन सिंह, हिमांशु के पिता शिव शंकर सिंह व उर्मिला देवी के पति महेंद्र शर्मा की हालत काफी खराब थी.
मृतकों के परिजनों के दहाड़ से ग्रामीणों के साथ-साथ शहरवासी भी द्रवित हो उठे. ओरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, रोट्रैक्ट मौर्य के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वासुदेव यादव ने परिजनों को काफी ढांढ़स दिया. इन लोगों ने काफी सहयोग किया. घटना के बाद ओरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.