धनतेरस पर लोगों ने जम कर की खरीदारी
धनतेरस पर लोगों ने जम कर की खरीदारी दाउदनगर (औरंगाबाद) धनतेरस के अवसर पर दाउदनगर बाजार में बरतन दुकानों पर भारी भीड़ लगी है. दाउदनगर शहर में सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही बरतन बनाने का काम होते आ रहा है. इसके कारण अभी भी दाउदनगर में दो दर्जन से ज्यादा बरतन की दुकानें हैं. यहां […]
धनतेरस पर लोगों ने जम कर की खरीदारी दाउदनगर (औरंगाबाद) धनतेरस के अवसर पर दाउदनगर बाजार में बरतन दुकानों पर भारी भीड़ लगी है. दाउदनगर शहर में सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही बरतन बनाने का काम होते आ रहा है. इसके कारण अभी भी दाउदनगर में दो दर्जन से ज्यादा बरतन की दुकानें हैं. यहां खरीदारी के लिए रोहतास, अरवल जिले से भी लोग आते हैं. इसके कारण सुबह से ही बरतन दुकानों पर खरीददारों की भीड़ हो गयी. इसके अलावे सोना-चांदी के दुकानों में भी सिक्कों व जेवरों की खरीद के लिए सुबह से लोग पहुंचने लगे. इस बार इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लगी रही. दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया है.