धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, सबने खरीदा कुछ न कुछ
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, सबने खरीदा कुछ न कुछ करोड़ों का हुआ कारोबार सोना-चांदी व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में सुबह से पहुंचने लगे थे लोग (फोटो नंबर-13,14,15,16,17)कैप्शन- बाद में भेजी जायेगी औरंगाबाद (नगर)धनतेरस के मौके पर सोमावार को लोगों ने जमकर खरीदारी की. जिले में करोड़ों का कारोबार हुआ. पूरे दिन विभिन्न तरह के […]
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, सबने खरीदा कुछ न कुछ करोड़ों का हुआ कारोबार सोना-चांदी व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में सुबह से पहुंचने लगे थे लोग (फोटो नंबर-13,14,15,16,17)कैप्शन- बाद में भेजी जायेगी औरंगाबाद (नगर)धनतेरस के मौके पर सोमावार को लोगों ने जमकर खरीदारी की. जिले में करोड़ों का कारोबार हुआ. पूरे दिन विभिन्न तरह के सामान की खरीदारी होती रही. बाजार में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. दोपहर होते-होते स्थिति ऐसी हो गयी कि बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम तक पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. लोगों की भीड़ को देखते हुए रमेश चौक के समीप से बाजार की ओर टेंपो सहित सभी बड़े वाहनों का प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया. बाजार में महिलाओं की संख्या अधिक थी. अधिकतर महिलाओं ने ही धनतेरस के मौके पर खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक, बरतन, गहने, साइकिल आदि की दुकानों पर पूरे दिन ग्राहकों की कतार लगी रही. हालांकि, धनतेरस पर सोने-चांदी, धातु से बने सामान सहित अन्य सामान की होने वाले बिक्री को देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही जोरदार तैयारी कर रखी थी. दो पहिया व चार पहिया वाहनों के शो रूम में भी पहले से ही तैयारी कर ली गयी थी. दो पहिया व चार पहिया वाहनों की खरीदारी के लिए पहले से ही अपनी बुकिंग कर ली गयी थी. जिन्होंने अग्रिम बुकिंग करायी थी, उनलोगों ने अपनी खरीदारी धनतेरस पर की. मिट्टी के बने गणेश-पार्वती समेत विभन्न तरह की मूर्ति व पटाखों की खरीदारी भी लोगों ने की.बरतन व्यवसायियों की रही चांदीधनतेरस पर बरतन व्यवसायियों की चांदी रही. सबसे अधिक बिक्री बरतनों की हुई. दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानों के सामने विभिन्न तरह के बरतन भी बिक्री के लिए बाहर रखा था. चम्मच, थाली, घंटी, दीया, ग्लास जैसे छोटे सामान से लेकर बड़े-बड़े सामान की बिक्री खूब हुई. लोगों झाड़ू जरूर खरीदा धनतेरस पर झाड़ू की खरीद भी प्रथा बनती जा रही है. हाल के वर्षों में धनतेरस पर अन्य सामान के साथ लोग झाड़ू की खरीदारी जरूर कर रहे हैं. इस बार भी धनतेरस पर झाड़ू की खूब बिक्री हुई. बाजार में पहुंचने वाले ग्राहकों में अधिकांश महिलाओं के होने के कारण भी झाड़ू की बिक्री बढ़ी है. लगभग हर महिलाओं के हाथों में झाड़ू दिख रहा था. झाड़ू खरीदने की परंपरा बनने के कारण इस बार धनतेरस के दिन लाखों रुपये के झाड़ू की बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है.