मतगणना समाप्त, अब जम के मनेगी दीपावली, सुकुन से होगा छठ

मतगणना समाप्त, अब जम के मनेगी दीपावली, सुकुन से होगा छठ शांतिपूर्ण चुनाव व मतगणना होने पर जिले के पदाधिकारियों ने ली राहत की सांस औरंगाबाद (सदर) विधानसभा चुनाव रविवार को मतगणना के साथ संपन्न हो गया. सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्रागंण में हो रहे औरंगाबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:04 PM

मतगणना समाप्त, अब जम के मनेगी दीपावली, सुकुन से होगा छठ शांतिपूर्ण चुनाव व मतगणना होने पर जिले के पदाधिकारियों ने ली राहत की सांस औरंगाबाद (सदर) विधानसभा चुनाव रविवार को मतगणना के साथ संपन्न हो गया. सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्रागंण में हो रहे औरंगाबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग थी. मतगणना संपन्न होते ही जिला प्रशासन सहित अन्य सरकारी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने चैन की सांस ली है. सभी खुश हैं कि चुनाव व मतगणना दोनों शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. अब जिला प्रशासन व अन्य सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी दीपावली मनाने में जुट गये हैं और सुकुन से छठ मनाने की तैयारी में पर्व की छुट्टी लेकर अपने-अपने घर की ओर निकलने लगे हैं. मतगणना समाप्ती के बाद शहर के लोगों व व्यवसायियों में भी हर्ष का माहौल है. पर्व से पहले मतगणना हो जाने से बाजार की रौनक हर वर्ष की तहर इस वर्ष भी बनी हुई है. लोगों में यह भी चर्चा थी कि औरंगाबाद विधानसभा चुनाव दुर्गा पूजा के ऐन मौके पर होने से बाजार की रौनक व रंगत बिगड़ गयी थी. लोगों में उल्लास नही था. व्यवसायियों में भी मायूसी थी. पर मतगणना दीपावली से पहले होने से सब कुछ सामान्य है और बाजार की रौनक भी काफी बढ़ी हुई है. बल्कि लोगों में दो-दो खुशी है. एक तरफ चुनाव के परिणाम और दूसरे तरफ दीपावली. आखिर हो ही गयी झड़पसच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज मतगणना स्थल पर चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे आ रहे थे लोगों की भीड़ भी वैसे-वैसे बढ़ रही थी. आपार भीड़ जो अपने प्रत्याशियों के जीत को लेकर मतगणना स्थल पर जमे थे वो शाम होते ही परिणाम के स्पष्ट होने पर मायूस अपने घरों को वापस लौट आये. लेकिन जो चुनाव जीत रहे प्रत्याशी के समर्थक देर शाम तक मतगणना स्थल पर थे, वे अंतिम समय में प्रशासन के लिए एक मुश्किल खड़ा कर दिये. भीड़ की शक्ल में खड़े सैकड़ों समर्थकों में से किसी एक ने जब बेवजह पुलिस बलों पर पत्थर फेंक दिया तो पुलिस बल के जवान भड़क उठे और गुस्साये पुलिसकर्मी लोगों को खदेड़ते हुए लाठियां चटकायी. इस बीच एसडीपीओ पीएन साहू व प्रशिक्षू डिएसपी सुमित कुमार को तुरंत इसकी सूचना दी गयी और इस झड़प को उन्होंने बड़ी समझदारी पूर्वक निपटा लिया. समर्थक द्वारा चलाये गये पत्थर और जवाब में पुलिस द्वारा चटकायी गयी लाठियां, दोनों एक बड़ा घटना खड़ा कर सकती थी. लेकिन पदाधिकारियों की सूझ-बूझ से टल गयी.जीत के साथ मनी दीपावलीरविवार को मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के चुनाव के नतीजे ज्यों-ज्यों आ रहे थें, लोगों के बीच हंसी व गम दोनों का माहौल बन रहा था. हार का मुंह देखने वाले प्रत्याशी अपने आप को लोगों की नजर से बचाते मतगणना स्थल से खिसक ले रहे थे. वहीं जीत प्राप्त किये प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित होने के साथ ही मतगणना स्थल पर दीवाली मनायी. जीते प्रत्याशियों के समर्थक सिन्हा कॉलेज के बाहर गेट पर पटाखों की झड़िया लगा दी. देर शाम तक परिणाम आने तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा. ऐसा लग रहा था कि जैसे दीपावली मन रही है. ये सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक सारे जीते प्रत्याशी मतगणना स्थल से बाहर नहीं आ गये.

Next Article

Exit mobile version