मनायी धन्वंतरि की जयंती

मनायी धन्वंतरि की जयंती (फोटो नंबर-27) परिचय-उदघाटन करते सीओ तारा प्रकाश व अन्य ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय परिसर में सोमवार को धन्वंतरि जयंती मनायी गयी. इस दौरान आयोजक कर्ता वैद्य सुरेंद्र प्रसाद, अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा कांत शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद भगत ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:53 PM

मनायी धन्वंतरि की जयंती (फोटो नंबर-27) परिचय-उदघाटन करते सीओ तारा प्रकाश व अन्य ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय परिसर में सोमवार को धन्वंतरि जयंती मनायी गयी. इस दौरान आयोजक कर्ता वैद्य सुरेंद्र प्रसाद, अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा कांत शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद भगत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में दीप जला कर उद्घाटन किया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक अखिलेश दूबे व देखरेख पंडित कमल किशोर पांडेय ने की. इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेदिक दवा लोगों को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता व संस्कृति धर्म से आयुर्वेदिक दवा जुड़ा हुआ है. उन्होंने दीपावली व छठ भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से धन्वंतरि पर प्रकाश डाला. इस मौके पर शिक्षक कमलेश कुमार विकल, त्रिवेणी पांडेय, अजीत कुमार, डाॅ रामाधार सिंह, पीएनबी बैंक प्रबंधक कामख्या नारायण सिंह, डाॅ उपेंद्र वर्मा व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version