हाइस्कूल नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी
हाइस्कूल नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड की अमिलौना पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय सांसद व विधायक द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं होने से खासकर छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही […]
हाइस्कूल नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड की अमिलौना पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय सांसद व विधायक द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं होने से खासकर छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है. पंचायत के मेहंदा, अमिलौना, सादा बिगहा, मेदन सहित 20 गांव हैं, लेकिन इन गांवों के छात्र-छात्राओं काे दाउदनगर, ओबरा, औरंगाबाद इंटर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है. ग्रामीण अरुण शर्मा, परीखा यादव, पूर्व पंचायत समिति मनोज तिवारी का कहना है कि जब चुनाव का समय आता है तो बड़े-बड़े वादे किये जाते है,लेकिन छात्रों के भविष्य के लिए कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पंचायत के मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रोन्नति कराने की मांग की है.