दो बाइकों में भिड़ंत, दो युवक जख्मी
दो बाइकों में भिड़ंत, दो युवक जख्मी हादसे में आग लगाने से दोनों बाइक जलकर खाक औरंगाबाद (नगर)राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मुफस्सिल थाना के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गयी. इसमें उस पर सवार शहर के अलीनगर मुहल्ले के दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, शहर के […]
दो बाइकों में भिड़ंत, दो युवक जख्मी हादसे में आग लगाने से दोनों बाइक जलकर खाक औरंगाबाद (नगर)राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मुफस्सिल थाना के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गयी. इसमें उस पर सवार शहर के अलीनगर मुहल्ले के दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, शहर के अलीनगर के दो युवक मोहम्मद रिजवान व मोहम्मद आदिल शहर से गया की ओर जा रहे थे. जैसे ही फारम स्थित मुफस्सिल थाना के पास पहुंचे कि अचानक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण दोनों बाइके आपस में घसीटते हुए काफी दूर तक चली गयी. काफी दूर तक घसीटने से आग उत्पन्न हो गयी और दोनों बाइक जलकर राख हो गयी. बाइक में आग लगने से जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन एक ओर से बंद हो गया. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मुफस्सिल थाने के दारोगा धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाते हुए वाहनों का परिचालन शुरू कराया.