छठ घाटों पर नहीं छूटेंगे पटाखे
छठ घाटों पर नहीं छूटेंगे पटाखे (फोटो नंबर-25) परिचय-पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते एसडीओ राकेश कुमार दाउदनगर (अनुमंडल)छठ पर्व की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में चारों प्रखंडों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार भी मौजूद रहे. इस समीक्षात्मक […]
छठ घाटों पर नहीं छूटेंगे पटाखे (फोटो नंबर-25) परिचय-पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते एसडीओ राकेश कुमार दाउदनगर (अनुमंडल)छठ पर्व की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में चारों प्रखंडों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार भी मौजूद रहे. इस समीक्षात्मक बैठक में एसडीओ ने कहा कि छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री और पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा. निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगा. छठ घाटों पर गोताखोर मौजूद रहेंगे. चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. घाटों के किनारे ऑन साइड कंट्रोल रूम होगा. इसके अलावे घाटों की बैरिकेडिंग, कार्य योजना व कम्यूनिकेशन प्लान तथा लाइटिंग सिस्टम पर भी चर्चा की गयी. बैठक में दाउदनगर बीडीओ अशोक प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, ओबरा, हसपुरा, गोह के बीडीओ व सीओ, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डाॅ संजय कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे.