भाजपा व लोजपा के अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

भाजपा व लोजपा के अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा(फोटो नंबर-19)कैप्शन-प्रेस वार्ता करते भाजपा व लोजपा के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष औरंगाबाद (नगर) बिहार में एनडीए गंठबंधन की शर्मनाक हार के बाद भाजपा व लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को प्रेसवार्ता कर लोजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष आरिफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:22 PM

भाजपा व लोजपा के अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा(फोटो नंबर-19)कैप्शन-प्रेस वार्ता करते भाजपा व लोजपा के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष औरंगाबाद (नगर) बिहार में एनडीए गंठबंधन की शर्मनाक हार के बाद भाजपा व लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को प्रेसवार्ता कर लोजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष आरिफ उर्फ टिका खान ने बताया कि हम देश में नफरत की राजनीति करने वाली पार्टी भाजपा के साथ लोजपा भी कदम से कदम मिलाकर अपनी पुरानी नीतियों से भटक चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समुदाय के खिलाफ नफरत की आग उगल रहे हैं. वैसे पार्टी के साथ रहना कतई बरदाश्त नहीं है. मुझे बराबर पार्टी के कार्यों से दूर रखा जाता था. यही नहीं चुनाव प्रचार में भी नहीं बुलाया गया. भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद गुलफाम खान ने बताया कि हम भाजपा में पिछले 10 सालों से अध्यक्ष पद पर थे फिर भी मुझे पार्टी ने सम्मान नहीं दिया. बल्कि वैसे लोगों को तरजीह दिया गया जिसे संगठन से कोई लगाव नहीं था. अल्पसंख्यक को भाजपा में कमान नहीं मिलता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अनर्गल बयान देते रहे हैं. इसी से अपने पद से मैं इस्तीफा दे दिया है. अगले दो दिनों में अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. इस मौके पर प्रकाश कुमार, जमशेद, दीपक , मुन्ना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version