छात्रों ने बनायी आकर्षक रंगोली
छात्रों ने बनायी आकर्षक रंगोलीनारायणा मिशन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन(फोटो नंबर-23,24)कैप्शन- रंगोली बनाते विद्यालय के छात्राएं, औरंगाबाद (ग्रामीण) दीपावली के पहले मंगलवार को शहर के नारायणा मिशन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें करीब दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गयी रंगोली को देख शिक्षक व […]
छात्रों ने बनायी आकर्षक रंगोलीनारायणा मिशन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन(फोटो नंबर-23,24)कैप्शन- रंगोली बनाते विद्यालय के छात्राएं, औरंगाबाद (ग्रामीण) दीपावली के पहले मंगलवार को शहर के नारायणा मिशन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें करीब दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गयी रंगोली को देख शिक्षक व अभिभावक काफी उत्सुक हुए. शिक्षकों ने कहा कि छात्र-छात्राओं के अंदर कला की कोई कमी नहीं होती है, बल्कि उसे उभारने की जरूरत होती है. विद्यालय के निदेशक सतीश रंजन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है. बच्चों में कला व प्रतिभा की कमी नहीं होती है. बच्चों को हमेशा सोच उच्च रखना चाहिये. ताकि वे अपने भविष्य में कई बड़ी उपलब्धी हासिल कर सकें. प्राचार्य एके सिन्हा ने रंगोली देख छात्रों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम और हो ताकि बच्चों का उत्साह बढ़े. प्रतियोगिता में पांचवी व छठी क्लास के बच्चों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि वर्ग चार व सात के बच्चे संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. इस मौके पर राजू चौहान, संगीता कुमारी, संध्या पांडेय, शिल्पा, शालीनी, सोनाली सिन्हा आदि उपस्थित थे.