हर्षोल्लास के साथ मना दीपोत्सव
हर्षोल्लास के साथ मना दीपोत्सव नवीनगर (औरंगाबाद)दीपावली का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांवों में दीये का प्रकाश जगमगाते रहे. तरह-तरह के रंगीन बल्बों से सजे घर-दुकान दीपोत्सव के इस त्योहार में चार चांद लगा दिये. हर जगह मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की हो रही पूजा-अर्चना से […]
हर्षोल्लास के साथ मना दीपोत्सव नवीनगर (औरंगाबाद)दीपावली का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांवों में दीये का प्रकाश जगमगाते रहे. तरह-तरह के रंगीन बल्बों से सजे घर-दुकान दीपोत्सव के इस त्योहार में चार चांद लगा दिये. हर जगह मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की हो रही पूजा-अर्चना से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. नगर पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह ने कहा कि सुख, शांति व समृद्धि के इस त्योहार में सभी लोग खुशियों के रंग में सराबोर रहे. बच्चे व नौजवान फुलझड़ी व पटाखा फोड़ने में व्यस्त नजर आये.