इलाज के दौरान घायलों ने दम तोड़ा

इलाज के दौरान घायलों ने दम तोड़ा ओरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में तीन दिनों में छह लोगों की हुई मौत (ग्राफीक्स लगा देंगे) औरंगाबाद (नगर)जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर पूरब दिशा में एनएच-टू के किनारे ओरा एक गांव है, यहां कोई ऐसा दिन नहीं है कि दुर्घटनाएं नहीं घटती है. इस गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:55 PM

इलाज के दौरान घायलों ने दम तोड़ा ओरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में तीन दिनों में छह लोगों की हुई मौत (ग्राफीक्स लगा देंगे) औरंगाबाद (नगर)जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर पूरब दिशा में एनएच-टू के किनारे ओरा एक गांव है, यहां कोई ऐसा दिन नहीं है कि दुर्घटनाएं नहीं घटती है. इस गांव के लोग मौत के आगोश में दिन प्रतिदिन समाते जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों मे इस गांव के छह लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. बावजूद जिला प्रशासन व एनएच की देखरेख करने वाले कोई कारगर कदम और न ही कोई रणनीति बन रहे हैं,जिससे कि घटना को रोका जा सके. आठ नवंबर को एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया था, जिससे हिमांशु कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमार, उर्मिला देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. जबकि अरविंद सिंह के पुत्र शिवम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. इलाज के क्रम में मंगलवार को उसकी भी मौत हो गयी. गांव के लोग दाह संस्कार कर लौट रहे थे तो उसी दिन एक बाइक ने ओरा गांव के ही राजेंद्र ठाकुर को कुचल दिया, जिससे जख्मी हो गये थे. सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गयी. आठ से 10 नवंबर के बीच इस गांव के छह लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. इस घटना के बाद इस गांव के लोग मर्माहत है. यहां तक कि दीपों का त्योहार दीपावली भी इस गांव में नहीं मन सका. उल्लेखनीय है कि कुछ ही माह पहले एक अनियंत्रित ट्रक ने गांव के समीप लगी गुमटी में टक्कर मार दी थी, जिससे गांव के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version