छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त
छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त (फोटो नंबर-10)परिचय-बैठक में उपस्थित इंस्पेक्टर एसडी सुमन व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुभेंद्र कुमार सुमन व देखरेख थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने की. उपस्थित लोगों से छठ पर्व को लेकर शांति व्यवस्था के लिए सहयोग करने पर […]
छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त (फोटो नंबर-10)परिचय-बैठक में उपस्थित इंस्पेक्टर एसडी सुमन व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुभेंद्र कुमार सुमन व देखरेख थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने की. उपस्थित लोगों से छठ पर्व को लेकर शांति व्यवस्था के लिए सहयोग करने पर अपील की. उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर शहर सहित गांवों में अभी से ही तैयारी पूरी कर ली गयी है. रफीगंज शहर में कालीघाट, महादेव घाट, सत्यहरिश्चंद्र घाट, धावा नदी घाट, चरकावा नहर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी. कोई भी गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही जाखिम, कझपा, कोना, टिकरी, लट्टा, अचुकी सहित विभिन्न गांवों में पुलिस बलों द्वारा पेट्रोलिंग रहेगी. इंस्पेक्टर एसडी सुमन ने कहा कि अचुकी गांव के समीप भरकोल दोमुहान पर पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी. पता चला है कि इस स्थल पर छठ पर्व को लेकर वृहद मेला का आयोजन किया जाता है. यहां लय्टा, अचुकी, इटार, बेरी, करमा पांडेय सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु उपस्थित होते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ देते हैं. इस मौके पर पूर्व प्रमुख राजेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, मोहम्मद अब्दुलाह सिद्धिकी, अजीज अलतमस व पप्पू गुप्ता उपस्थित थे.