टाउन इंटर कॉलेज में बिरहा का महामुकाबला कल
टाउन इंटर कॉलेज में बिरहा का महामुकाबला कलऔरंगाबाद (ग्रामीण)बिरहा कार्यक्रम के प्रेमियों के लिए फिर एक बार खुशखबरी है. गोवर्द्धन पूजा के मौके पर औरंगाबाद में बिरहा का मुकाबला श्री कृष्ण क्लब रामडीहा के तत्वाधान में शनिवार को होगा. इसमें प्रसिद्ध बिरहा गायिका गीता रानी (यूपी) व बिरहा सम्राट के मशहूर ओमप्रकाश यादव आमने-सामने होंगे. […]
टाउन इंटर कॉलेज में बिरहा का महामुकाबला कलऔरंगाबाद (ग्रामीण)बिरहा कार्यक्रम के प्रेमियों के लिए फिर एक बार खुशखबरी है. गोवर्द्धन पूजा के मौके पर औरंगाबाद में बिरहा का मुकाबला श्री कृष्ण क्लब रामडीहा के तत्वाधान में शनिवार को होगा. इसमें प्रसिद्ध बिरहा गायिका गीता रानी (यूपी) व बिरहा सम्राट के मशहूर ओमप्रकाश यादव आमने-सामने होंगे. दोनों कलाकार एक साथ एक मंच पर औरंगाबाद में नहीं दिखे हैं. इस वजह से इस मुकाबले को श्रीकृष्ण क्लब ने महामुकाबला का नाम दिया है. क्लब को अनुमान है कि लाखों श्रोता इस कार्यक्रम का आनंद उठाने पहुंचेंगे. क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ रमेश यादव, उदय उज्जवल ने बताया कि टाउन इंटर कॉलेज के प्रागंण में महामुकाबला होगा. उत्तर प्रदेश व बिहार के कलाकार आपस में बिरहा के माध्यम से टकरायेंगे. दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद करेंगे. गुरुवार को गोवर्द्धन पूजा धूमधाम से मनायी गयी. हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शुक्रवार को गोवर्द्धन पूजा समाप्ति के उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.