गरम कलछुल से की पिटाई

गरम कलछुल से की पिटाई (फोटो नंबर-19)कैप्शन- अस्पताल में इलाजरत जख्मी औरंगाबाद (ग्रामीण)अंडा खरीदने के बाद पैसे को लेकर हुए विवाद में अंडा दुकानदार ने एक राज मिस्त्री को गरम कलछुल से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी राजमिस्त्री अनिल चौधरी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

गरम कलछुल से की पिटाई (फोटो नंबर-19)कैप्शन- अस्पताल में इलाजरत जख्मी औरंगाबाद (ग्रामीण)अंडा खरीदने के बाद पैसे को लेकर हुए विवाद में अंडा दुकानदार ने एक राज मिस्त्री को गरम कलछुल से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी राजमिस्त्री अनिल चौधरी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. घटना बुधवार को ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव की है. जख्मी ने बताया कि अंडा दुकानदार शंकर साव के दुकान पर गया. उससे अंडा लेने के बाद पैसा भी दिया, लेकिन वह साफ मुकर गया, इसी बीच मारपीट पर उतारू हो गया और चूल्हा पर चढ़े कलछुल से वार करना शुरू कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उसका बयान लिया.

Next Article

Exit mobile version