मारपीट में एक जख्मी (चार खबर)

मारपीट में एक जख्मी (चार खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआ मोड़ स्थित गया रोड में मारपीट की घटना में 48 वर्षीय जितेंद्र सिंह जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति का इलाज दाउदनगर पीएचसी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार की रात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:26 PM

मारपीट में एक जख्मी (चार खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआ मोड़ स्थित गया रोड में मारपीट की घटना में 48 वर्षीय जितेंद्र सिंह जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति का इलाज दाउदनगर पीएचसी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार की रात की है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है.लक्की ड्रा का हुआ आयोजन दाउदनगर(अनुमंडल)भखरूआ स्थित वी मार्ट में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. मंगलवार को इसका ट्रायल ओपनिंग किये जाने के बाद गोल्ड क्वाइन का लक्की ड्रा निकाला गया. इसके विजेता डब्लू कुमार बने, जिन्हें प्रबंधक आलोक कुमार व अधिकारी विजय कुमार ने गोल्ड क्वाइन व प्रमाण पत्र प्रदान किया . प्रबंधक ने कहा कि यह संस्थान 115 स्टोर के साथ 58 शहरों तक पहुंच चुका है.कंबल वितरण 18 कोदाउदनगर (अनुमंडल)शहर के कसेरा टोली मुहल्ले में छठ के अवसर पर रौनियार वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व वार्ड पार्षद रवींद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा कंबल का वितरण किया जायेगा. यह आयोजन 18 नवंबर को होगा. जानकारी देते हुए पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि शहर के सभी वार्डों से गरीबों को चिह्नित किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष 75 गरीबों के बीच कंबल बांटते हैं.

Next Article

Exit mobile version